सिरजनहारा, पालनहारा Sirjanhara Palanhara

सिरजनहारा, पालनहारा
आया देखो चरनी में
मुक्तिदाता, जीवनदाता
जन्मा देखो चरनी में -2
तो गाएँ हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी क्रिसमस -2

दूतों ने गाई उसकी सन्ना
हम भी तो गाएंगे होसन्ना
रोशन हुआ है अब अँधेरा
मिला है नया एक सवेरा -2
तो गाएँ हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी क्रिसमस –

पूरब में चमका जब से तारा
शांति का दाता देखो आया
मरियम की गोद में जो सोया
मुक्ति का दाता देखो आया -2
तो गाएँ हैप्पी क्रिसमस,
हैप्पी क्रिसमस -2

Related posts

Hua Hai Paida Shafi-E-Alam

Shanti Ka Rajkumar Raja Yeshu Aaya Hai Lyrics

सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो