भला है वो भला है
Bhala hei vo bhala hei
Lyrics & Music: Mohan Kanjiramannil
भला है वो भला है , यीशु मेरा सदा भला है
दुख के समय सुख के समय मेरा यीशु भला है – 2
पापी होकर जीया मैं , दुःख झेला मैने इस जहां का
पवित्र लहू से मुझे बचाया , यीशु ही है मेरा स्वामी
मुझमें तेरी दया , जगाती है नया विश्वास
नाश न किया मुझे बचाया , तेरी दया विश्वासयोग्य है
हम चले उस राह पे , प्यारे यीशु के राह पे
पहुंचेगे हम वारिस पायेगे , मेरा यीशु कितना भला
धन्यवाद हर पल , करुँ मेरे स्वामी प्रभु यीशु की
जीवनभर स्तुति करुँ , सारे जग से ये कहू मेरा यीशु है कितना भला
वापिस वो आयेगा , देखू तुझको यही है मेरी आशा
यीशु जल्दी आयेगा , मेरे सारे गम लेगा देखुंगा मैं प्यारे प्रभु को
आएगा जल्द वो , यीशु जल्द आएगा जरूर ही
जिसने पापी को बचाया , रोगी को चंगाई दी वो यीशु जल्द आएगा
Comments are closed.