Take a fresh look at your lifestyle.

मेरे गुनाह की ली तूने सजा ( Mere gunah ki li tune saza ) – Hindi Christian Song

0 3,510

मेरे गुनाह की ली तूने सजा ( Mere gunah ki li tune saza ) – Hindi Christian Song

मेरे गुनाह की ली तूने सजा

1. मेरे गुनाह की ली तूने सजा
चाबुक की मार
कुछ न दिया मैंने कुछ न दिया
बदले में प्यार के
ये क्या किया तूने ये क्या किया
जाँ देके तूने ये जीवन दिया

2. मरते हुए माफ़ करके गया
ज़ुल्म सितम मेरे
मेरे लिए तूने खाई सदा
दुनिया की ठोकरें
ये क्या किया तूने ये क्या किया
जाँ देके तूने ये जीवन दिया

3. दर्द था मेरा जो तूने सहा
चढ़ के सलीब पे
क़र्ज़ किया तूने मेरा अदा
काँटो और कीलों से
फिर भी न काम हुआ प्रेम तेरा
जाँ देके तूने ये जीवन दिया

Lyrics- Vijay Benedict
Singer – Beulah Jeyaseelan
Music Director – Hosanna
Video Director – Raghu Kannan
Youtube : https://youtu.be/RQb9QWGYhts

Leave A Reply

Your email address will not be published.